मध्य प्रदेश बीजेपी आज कर सकती है CM चेहरे का ऐलान, शाह से मिले तोमर

मध्य प्रदेश में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत के बाद अब सभी की निगाहे मुख्यमंत्री के चेहरे पर है। सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजक्ट करने की तैयारी में है।

1 / 1

मध्य प्रदेश में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत के बाद अब सभी की निगाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे पर है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में किसी नए चेहरे को सीएम के तौर पर प्रोजक्ट करने की तैयारी में है। इस बीच गैर विधायक के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर शिवराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी फैसला करे, वो मंजूर होगा। वहीं, दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई है और नए नामों पर विचार किया गया है। जबकि सांसद पद से इस्तीफा दे चुके नरेंद्र सिंह तोमर ने गृहमंत्री अमित शाह से संसद भवन में मुलाकात की है. इसके बाद सीएम फेस को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। वहीं बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा और मेरा लक्ष्य अलग है. मेरा लक्ष्य है भाजपा के लिए 29 की 29 सीटें जीतना। 

MP का नया CM LIVE : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर आ गई बड़ी खबर