रीवा में शुरू हुआ तीन दिवसीय कला उत्सव 2023 एवं विंध्य विज्ञान मेला

दिनांक 27, 28 और 29 अक्टूबर को दिव्यांग जनों के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था लक्ष्मी एजुकेशन एवं ट्रेनिंग समिति के द्वारा कला उत्सव 2023 का आयोजन करवा चौथ एवं दिवाली शॉपिंग फेस्टिवल के लिए है।

रीवा में शुरू हुआ तीन दिवसीय कला उत्सव 2023 एवं विंध्य विज्ञान मेला

रीवा @खबरिया. स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम के हाल में तीन दिवसीय कला उत्सव चैरिटेबल एग्जिबिशन कि भव्य शुरुआत हुई, दिनांक 27, 28 और 29 अक्टूबर को दिव्यांग जनों के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था लक्ष्मी एजुकेशन एवं ट्रेनिंग समिति के द्वारा कला उत्सव 2023 का आयोजन करवा चौथ एवं दिवाली शॉपिंग फेस्टिवल के लिए है, शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहे माननीय मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं जनप्रतिनिधि श्री राजेंद्र शुक्ला, माननीय सांसद श्री जनार्दन मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी श्री परमजीत सिंह डंग, उपस्थित अतिथि जनों के द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण किया गया, एवं आयोजन समिति को रीवा शहर में ऐसे आयोजनों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया गया,  मुख्यतः स्टॉल रीवा की महिलाओं एवं युवा उद्यमी के द्वारा लगाए गए हैं, खाने के स्टॉल भी महिला उद्यमियों के द्वारा ही लगाए गए हैं,अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी स्टाल लगाए गए हैं आयोजन का उद्देश्य वोकल फोर लोकल , एवं कुटीर एवं लघु उद्योगों को प्रमोट करना एवं लक्ष्मी एजुकेशन एवं आविष्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित अंकुर पाठशाला के लिए सहयोग एकत्र करना। आयोजन संस्था की तरफ से उपस्थित रहे श्रीमती रंजना श्रीवास्तव, सोनाली श्रीवास्तव, नीलांजना पांडे  सहयोगी अविष्कार फाउंडेशन से अंशुमन गुप्ता, प्रिया चतुर्वेदी,  कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश शर्मा जी द्वारा किया गया, पंकज पाठक, अन्नू पाठक, सतीश जैन, प्रभात जैन प्रमोद दीक्षित एवं अन्य गणमान्य एवं वरिष्ठ लोक उपस्थित रहे।