सहायक लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में रीवा की दीपिका को मिली दूसरी रैंक

प्रदेश स्तर पर विंध्य क्षेत्र की बेटी ने किया कमाल

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में रीवा की दीपिका को मिली दूसरी रैंक

@खबरिया रीवा। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में दीपिका सिंह को प्रदेश स्तर पर दूसरी रैंक प्राप्त हुई है। एमपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम गत दिवस जारी हुआ। इस परिणाम सूची में दीपिका दूसरे स्थान पर कायम हुई। दिसम्बर 2022 में हुई परीक्षा में दीपिका को कुल 370 अंक प्राप्त हुए। दो चरणों में हुई परीक्षा में पहला चरण लिखित परीक्षा का था, जिसमें पूर्णांक 450 में से 347 अंक दीपिका को मिले। फिर 50 अंक की साक्षात्कार परीक्षा में दीपिका को 23 अंक प्राप्त हुए। इस प्रकार 500 में से 370 अंक लेकर दीपिका प्रदेश मेरिट में दूसरे स्थान पर जा पहुँची। दीपिका को अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली। दीपिका ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2009 में रीवा के ही शासकीय विधि महाविद्यालय से एलएलबी उत्तीर्ण किया। फिर परीक्षा की तैयारी में लग गई। वर्ष 2010 में असफलता मिली लेकिन इसके बाद भी शिव कोचिंग के देवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार तैयारी जारी रही। बीच में कुछ समय अवरोध हुआ लेकिन वर्ष 2022 में आवेदन करने के बाद संजीदगी से तैयारी में लग गईं। परीक्षा तैयारी के लिए उन्हें गाइड देवेंद्र मिश्रा के अलावा एसपी पाण्डेय का भी मार्गदर्शन मिला। दीपिका मूलतः सीधी जिले के बरखड़ा गांव की निवासी हैं। वर्तमान में उनके पिता राजेश सिंह बघेल पिछले कई वर्षों से रीवा के न्यू बस स्टेण्ड के पास बरा क्षेत्र में निवास कर रहे हैं। पिता राजेश सिंह मप्र राज्य परिवहन से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और माता पुष्पा सिंह गृहिणी हैं। दीपिका सिंह की इस सफलता पर उनके सभी परिजनों
ने प्रसन्नता व्यक्त की है।