प्रतापगढ़ में लड़ाई हुई त्रिकोणीय संदीप सिंह को मिल रहा युवा प्रत्याशी होने का लाभ

प्रतापगढ़ में लड़ाई हुई त्रिकोणीय संदीप सिंह को मिल रहा युवा प्रत्याशी होने का लाभ

प्रतापगढ़ में लड़ाई हुई त्रिकोणीय संदीप सिंह को मिल रहा युवा प्रत्याशी होने का लाभ

प्रतापगढ़: 25 मई को छठे चरण का मतदान होने से पहले सभी दलों के नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रतापगढ़ से नेशनल जन दल से उम्मीदवारी कर रहे संदीप सिंह को युवा वर्ग में काफी पसंद किया जा रहा है, जिसका फायदा उन्हें आगामी चुनाव में मिलने के आसार है।

प्रतापगढ़ में जहां ऐसा लग रहा था कि भाजपा आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहना गलत नही होगा कि इस सीट पर टक्कर जबरदस्त होगी। भाजपा से संगमलाल गुप्ता, समाजवादी पार्टी से एसपी सिंह पटेल, बीएसपी से प्रथमेश मिश्रा तो वही नेशनल जन दल ने संदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

संगमलाल गुप्ता को क्षेत्र में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लोग उनसे काफी नाराज है लोगों का आरोप है उन्होंने पिछले 5 सालों में कोई भी विकास कार्य नही कराया है जिससे हम उनका समर्थन करें। क्षेत्र में भी वो कभी नही आते है न ही उन्होंने अभी हमारा एक भी काम कराया है।

इसी बीच संदीप सिंह के नए प्रत्याशी और युवा होने के नाते उनको विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। क्षेत्र में युवाओं का भारी समर्थन संदीप सिंह को मिल रहा है।